News

दयानन्द आर्य विद्यालय आर्यवन रोजड में प्रवेशोत्सव २०१७ यज्ञ

10/06/2017

आज दयानन्द आर्य विद्यालय आर्यवन,रोजड,में प्रवेशोत्सव के निमित्त वैदिक यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के आचार्य-आचार्या,अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस बार दो यज्ञ कुंडों पर अनेक छात्र-छात्राओं व अनेक अध्यापक-अध्यापिकाओं ने आहुतियाँ प्रदान की। आगे अनेक कुंडों पर यज्ञ करने का भी आयोजन है ।

        आचार्य दिनेश कुमार जी ने यज्ञ का महत्व,लाभ,यज्ञ कितना पुराना है ?,वेदों के तथा ऋषियों के नाम,वेदों की प्रार्थनाएं,आर्य शब्द के अर्थ आदि के विषय पर संक्षेप में ज्ञान चर्चा की एवं सभी उपस्थित जनों को अपने जीवन में ध्यान एवं यज्ञ के कार्यक्रम को अपनाने हेतु प्रेरणा प्रदान की । यज्ञ प्रार्थना एवं अन्य प्रार्थनाएँ विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा कराई गई ।

        विद्यालय के आचार्य श्री धर्मेंद्र जी रावल ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि प्रत्येक छात्र के अभिभावकों को पत्र लिखकर अपने निवास स्थान पर यज्ञ व सत्संग का आयोजन कराने हेतु प्रोत्साहित  किया जाएगा ।

        अंत में छात्र-छात्राओं को प्रसादी वितरण किया गया । 

Gallery